1 May 2025
Credit: Instagram
श्वेता तिवारी की बेटी पलक और पटौदी खानदान के लाडले इब्राहिम अली खान के डेट करने की खबरें हैं. हालांकि दोनों ने कभी अफेयर को कंफर्म नहीं किया.
बुधवार को मुंबई में फिल्म द भूतनी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. पलक अपनी मां श्वेता तिवारी और भाई रेयांश संग नजर आई थीं.
लेकिन सबसे खास एंट्री थी इब्राहिम अली खान की. रूमर्ड गर्लफ्रेंड की मूवी को सपोर्ट करने वो पहुंचे थे. दोनों को साथ में पैप्स ने कैप्चर किया.
इंस्टा पर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें इब्राहिम अपनी करीबी दोस्त पलक के भाई रेयांश संग चिटचैट करते दिखे. दोनों ने खूब बातें कीं.
उन्हें साथ देख ऐसा लगा कि उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग है. ये वीडियो देख यूजर्स का कहना है गर्लफ्रेंड के भाई संग अच्छी पटनी जरूरी है.
पलक और इब्राहिम की साथ में तस्वीरें भी सामने आई हैं. फैंस का मानना है अपने इस स्वीट जेस्चर से इब्राहिम ने पलक संग रिश्ता कंफर्म कर दिया है.
बात करें फिल्म द भूतनी की तो, इसमें पलक के साथ मौनी रॉय, सनी सिंह और संजय दत्त भी अहम रोल में हैं. पलक की डेब्यू मूवी 'किसी का भाई किसी की जान' थी.