पटौदी परिवार में नए मेहमान की एंट्री, इब्राहिम से बोलीं बुआ- बधाई हो डैडी 

13 May 2025

Credit: Instagram

सैफ अली खान और अमृता सिंह के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान ने अपने घर के नए सदस्य से फैंस को इंट्रोड्यूस कराया है. जिसे देखकर आप भी Awww... कहने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. 

पटौदी परिवार का नया सदस्य

पटौदी परिवार का ये नया सदस्य कोई और नहीं, बल्कि एक क्यूट डॉगी है. इब्राहिम के पेट डॉगी का नाम Bambi Khan है. इब्राहिम इसे अपने बच्चे की तरह रखते हैं.

इब्राहिम ने लेटेस्ट पोस्ट में बताया कि वो बंबी से कब पहली बार मिले थे और उन्होंने उसे घर लाने का फैसला आखिर क्यों किया?

इब्राहिम ने बताया कि जब वो सेट पर थे, तब डॉगी उनके पास आई और फिर उनके पास से गई ही नहीं. इब्राहिम ने बताया कि पहले उनकी मां अमृता सिंह ने डॉगी बंबी को घर लाने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था पागल हो क्या?

हालांकि, इब्राहिम बंबी को दूर जाते हुए नहीं देख सके और उन्होंने घरवालों को आखिर मना लिया. बंबी को घर लाने को इब्राहिम ने अपना सबसे बेस्ट फैसला बताया.

इब्राहिम ने डॉगी संग कई सारी क्यूट तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा-सेट पर शॉट्स के बीच यह नन्ही डॉगी मेरे पीछे-पीछे मेरी वैन तक आ रही थी और हर जगह मेरा पीछा कर रही थी.  

केयरटेकर ने मुझे बताया कि ये किसी के साथ ऐसा बर्ताव नहीं करती है. मुझे यकीन है कि इस डॉगी ने मुझे चुना है. शायद वो पिछले जन्म में मेरी बच्ची रही होगी.  

'मगर डॉगी को घर लाना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है. जब मैंने पूछा तो मेरे परिवार ने बिल्कुल मना कर दिया था. मां ने कहा था कि मैं पागल हो गया हूं और वो मुझसे तंग आ चुकी हैं.' 

'इसलिए जब मैं वापस जाने लगा तो मैंने देखा कि क्रू सामान पैक करने के लिए इधर-उधर भाग रहा था. तब मैंने इस छोटे से डॉगी को फिर से देखा और उसने मुझे सबसे प्यारी आंखों से देखा.' 

'फिर मैंने वहां एक पिंजरा देखा जो उसके जितना छोटा था और उसे ले जाने के लिए तैयार किया गया था. ये देखकर मेरा दिल उदास हो गया. मैंने जी-जान से तब तक संघर्ष किया जब तक कि मैं उसे अपने साथ घर नहीं ले आया.' 

'यह मेरा अब तक का सबसे जिद्दी, लेकिन सबसे अच्छा फैसला था. तो मेरी नन्ही बेटी और पटौदी परिवार की नई सदस्य को हैलो.'  इब्राहिम ने कैप्शन मे बताया कि उन्होंने डॉगी का नाम बंबी खान रखा है. 

इब्राहिम की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स प्यार लुटा रहे हैं. बुआ सबा पटौदी ने लिखा- बधाई हो डैडी. बंबी पटौदी का स्वागत है.