18 अप्रैल 2025
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/योगेन शाह
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान का नाम लंबे वक्त से टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी संग जोड़ा जा रहा है. दोनों को अक्सर साथ पार्टी और इवेंट्स में जाते देखा जाता है.
इब्राहिम ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पलक तिवारी को अपनी अच्छी दोस्त बताया था. अब उन्हें रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ देखा गया है.
17 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL मैच खेला गया. इसे देखने कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे थे. इनमें इब्राहिम और राशा भी शामिल थे.
मैच खत्म होने के बाद इब्राहिम और राशा को साथ स्टेडियम से बाहर आते हुए देखा गया. उनके साथ वीर पहाड़िया भी थे. वीर ने पैपराजी से बात की जबकि राशा और इब्राहिम नजरें चुराकर निकल गए.
स्टेडियम जाने से पहले राशा और इब्राहिम को फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' के प्रीमियर पर भी देखा गया था. दोनों अलग-अलग इवेंट में पहुंचे थे. उन्होंने पैपराजी के लिए पोज भी किया.
इब्राहिम और राशा के यूं साथ नजर आने के बाद दोनों का नाम साथ जोड़ा जाने लगा है. माना जा रहा है कि पलक को दोस्त बताने के बाद अब इब्राहिम, राशा को डेट कर रहे हैं.
फिल्मफेयर संग बातचीत में जब इब्राहिम से पूछा गया कि क्या पलक उनके लिए दोस्त से ज्यादा हैं तो उन्होंने कहा था, 'वो अच्छी दोस्त हैं. हां, वो स्वीट हैं. बस इतना ही.'
इब्राहिम और पलक की डेटिंग की अफवाहें लंबे वक्त से उड़ रही हैं. दोनों को साथ में गोवा से लेकर मालदीव तक छुट्टियां मनाते देखा जा चुका है. हालांकि उन्होंने कभी अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया.