15 APR 2025
Credit: Yogen Shah
बॉलीवुड के हैंडसम हंक इब्राहिम अली खान के डेटिंग लाइफ की चर्चा तब से है जब से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू तक नहीं किया था.
इब्राहिम अक्सर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ हैंगआउट करते नजर आया करते थे. माना जाता रहा कि वो डेट कर रहे हैं.
क्योंकि कभी पलक के साथ इब्राहिम एक ही थियेटर से उनका जैकेट लिए मूवी देखकर निकलते दिखाई देते, तो कभी गुपचुप तरीके से मालदीव्स में छुट्टियां मनाते नजर आते.
लेकिन बावजूद इसके कभी उन्होंने इस पर खुलकर बात नहीं की. अब उन्होंने फिल्म फेयर से बातचीत में अपने अफेयर की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.
इब्राहिम ने कहा कि पलक सिर्फ उनकी दोस्त हैं. वो बोले- वो अच्छी दोस्त है. हां वो बहुत स्वीट है. लेकिन बस इतना ही.
बता दें, इब्राहिम और पलक के डेटिंग की अफवाह 2022 से ही उड़ने लगी थी. दोनों की तस्वीरों को पैपराजी ने अपने कैमरा में कैद किया था.
इब्राहिम ने करण जौहर की नादानियां फिल्म से हाल ही में डेब्यू किया है. वो जल्द ही सरजमीन फिल्म में नजर आएंगे.
वहीं पलक ने सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू किया था. वो जल्द ही द भूतनी फिल्म में संजय दत्त संग दिखेंगी.