एक्ट्रेस की पंखों वाली अतरंगी ड्रेस, उर्फी को छोड़ा पीछे?

5 Oct 2022

निया शर्मा टीवी की मोस्ट ग्लैमरस और स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं. 

फैशन वर्ल्ड में निया अपने सिजलिंग और ग्लैमरस लुक्स से खूब जलवे बिखेरती हैं. 

निया अब पंखों वाली व्हाइट कलर की अतरंगी ड्रेस में नजर आईं. 

निया की ड्रेस पर व्हाइट कलर के पंख लगे हुए हैं. उन्होंने बालों में भी पंख लगाया है. 

अतरंगी ड्रेस संग निया ने अपने मेकअप को भी अतरंगी रखा है. 

निया ने आंखों पर व्हाइट शिमरी आईलाइनर से बोल्ड मेकअप किया है. 

 निया का ये लुक चर्चा में बना हुआ है. एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

 निया शर्मा अपने इस अतरंगी लुक से फैशन क्वीन उर्फी जावेद को टक्कर दे रही हैं.