14 June 2024
Credit: Instagram
मशहूर सिंगर और कम्पोजर अनिरुद्ध रविचंदर एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं.
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अनिरुद्ध रविचंदर आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन को डेट कर रहे हैं.
वहीं अब उनकी शादी की चर्चा होने लगी है. वायरल रेडिट पोस्ट में कहा गया कि काव्या मारन और अनिरुद्ध एक-दूसरे संग सीरियस रिलेशनशिप में हैं.
सुपरस्टार रजनीकांत ने व्यक्तिगत रूप सन टीवी के मालिक कलानिधि मारन से दोनों के रिश्ते के बारे में बात की है. इसके बाद उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
चर्चा है कि अनिरुद्ध और काव्या ने 2024 से एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया है. दोनों को हाल ही में एक रेस्टोरेंट में डिनर पर स्पॉट किया गया था.
कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. अनिरुद्ध रविचंदर वही सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर हैं, जिन्होंने कुछ साल पहले सुपर हिट सॉन्ग वाय दिस कोलावरी डी गाया था.
अनिरुद्ध देश के सबसे महंगे सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर हैं, जो प्रति एलबम 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.