पति-पत्नी बने हुए 8 दिन, हिना खान से क्यों खौफ में पति रॉकी? बोले- कौन पंगा लेगा...

12 JUNE 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने 4 जून को एक इंटीमेट सेरेमनी में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी रचाई थी. 

साथ स्पॉट हुआ कपल

इसके बाद से ही कपल की खुशी का ठिकाना नहीं है. दोनों साथ में स्पॉट होते-चहकते दिखते हैं. 

हिना हाल ही में पति रॉकी के साथ दिखीं, जहां कपल ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करता दिखा. 

दोनों ने पैपराजी को स्पेशल पार्टी के लिए इनवाइट भी किया और थोड़ी चिटचैट भी की. 

रॉकी ने बातों बातों में बताया कि वो हिना से कितना खौफ खाते हैं. उनसे कोई पंगा नहीं लेना चाहते. 

जब हिना ने कहा कि आपने शादी के बाद इतना सारा प्यार दिया, उसकी मैं शुक्रगुजार हूं. हमारी नया सफर शुरू हो चुका है. 

इसके बाद हंसते हुए हिना ने कहा कि हम पति-पत्नी तो बन गए हैं, अब थोड़ा पंगा बाकी है. 

हालांकि रॉकी कहते हैं नहीं...नहीं..कोई पंगा नहीं. बिल्कुल नहीं. शेरखान से कौन पंगा लेगा? ये सुन हिना भी हंस पड़ती हैं.

बता दें, रॉकी और हिना 12 साल से डेट कर रहे थे. कपल की मुलाकात ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर हुई थी.