24 JULY 2025
Photo: Instagram @Colorstv/Screen grab
पति-पत्नी और पंगा शो में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और उनके पॉलिटिशियन पति फहाद अहमद भी पार्टिसिपेट कर रहे हैं. शो को सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी होस्ट करेंगे.
Photo: Instagram @Colorstv/Screen grab
कपल शो में अपनी शादी को लेकर मजेदार खुलासे करता दिख रहा है. शो का प्रोमो सामने आया जहां फहाद स्वरा की पोल-पट्टी खोलते दिखे.
Photo: Instagram @Colorstv/Screen grab
स्वरा ने ढोल बजाते हुए पति संग एंट्री ली तो फहाद ने एक किस्सा याद करते हुए बताया कि एक्ट्रेस की वजह से एक ऑफिसर का तबादला हो गया था.
Photo: Instagram @Colorstv/Screen grab
फहाद बोले- ये औरत को ढोल से इतना प्रेम है कि हमारी शादी के वक्त सरकारी ऑफिस में इन्होंने ढोल बजवा दिया था और उस बेचारे रजिस्ट्रार का ट्रांसफर हो गया.
Photo: Instagram @Colorstv/Screen grab
स्वरा ने फहाद को चुप कराते हुए कहा कि मतलब ऐसे फट रहे हैं ये. मैं सोच रही हूं मैंने गलती कर दी. वहीं फहाद होस्ट से कहते हैं- आप मुझे चुप मत रहने देना.
Photo: Instagram @Colorstv/Screen grab
एक और प्रोमो में जब फहाद ने विदेशी लड़कियों के साथ सुदेश लहरी को खड़े देखा तो बोले- जब ये ऑप्शन सबके लिए अवेलेबल था तो हमें क्यों छोड़ा गया.
Photo: Instagram @Colorstv/Screen grab
ये सुनते ही स्वरा कहती हैं- यहां पहुंचे नहीं कि रंग बदलने शुरू हो गए. प्रोमो में कपल की मस्ती फैंस को खूब पसंद आ रही है.
Photo: Instagram @Colorstv/Screen grab
इस शो में हिना खान-रॉकी जायसवाल, देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, अविका गौर और उनके मंगेतर मिलिंद चंदवानी, सुदेश लहरी और उनकी पत्नी भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हैं.
Photo: Instagram @Colorstv/Screen grab
सभी पति-पत्नी आपस में एक दूसरे की खिंचाई करते दिख रहे हैं. शो के प्रोमो यूजर्स को काफी एक्साइट कर रहे हैं. शो 2 अगस्त से शुरु होगा.
Photo: Instagram @Colorstv/Screen grab