348661115 626647999354094 1710738565606706591 n

'मर्दों की तरह दिखना चाहता था', लुक्स को लेकर उड़ा मजाक, एक्टर ने बताई आपबीती

AT SVG latest 1

28 DEC 2024

Credit: Instagram

297675932 442486961124653 8839850166763258780 n

हंटर फेम एक्टर गुलशन देवैया ने बताया कि वो बचपन में बुली हुए हैं. क्योंकि वो न मर्दों जैसे चलते थे और न ही दिखने में लगते थे. 

गुलशन का मुश्किल चाइल्डहुड

Gulshan Devaiah 2

उन्हें खूब ताने सुनने पड़े थे, साथ के बच्चों ने उन्हें खूब परेशान किया. हालांकि बड़े होते होते गुलशन ने अपने अंदर कई सुधार किए. इस पर उन्होंने डिजिटल कमेंट्री से बात की है. 

gulshan 8

गुलशन बोले- मर्दानगी को लेकर बहुत सी सोच है. मैंने तो बहुत स्ट्रगल किया है, मैं मर्दों की तरह दिखना चाहता था. मुझे बालों वाला सीना चाहिए था. 

Gulshan Devaiah 3

लंबी हाइट, ब्रॉड शोल्डर चाहिए था. अब लंबा हूं लेकिन कंधे चौड़े नहीं हैं. पतली कमर है मेरी, मेरी कोहनी भी बड़ी लड़कियों सी है. 

Gulshan Devaiah 9

गुलशन ने आगे बताया कि वो जब बड़े हो रहे थे तो काफी बुली किए जाते थे. वो बोले- सड़क पर चलते चलते ही स्कूल के बच्चे छेड़ देते थे. 

gulshan 2

मैं 16 साल का था, लड़कियों की तरह अपनी पतली सी बांहें हिला हिलाकर चलता था. जबकि मैं स्ट्रेट हूं, मैं मर्द हूं. तब तो मुझे इन चीजों की समझ भी नहीं थी. 

gulshan 4

गुलशन ने कहा कि मैं बस मर्दों की तरह बनना चाहता था, मैंने अपनी बांहें करेक्ट की, चलने की प्रैक्टिस की जैसे मर्द चलते हैं. ये बड़ा आसान होता है ना, हम खुद से ही नियम बना लेते हैं. पिंक नहीं पहनना, ऐसे नहीं बोलना-चलना.

gulshan 7

जैसे मूछों को लेकर सोच हुआ करती थी कि मूंछ नहीं तो कुछ नहीं, लेकिन बाद में आपको समझ में आता है कि ये सब बुलशिट है. मैं मर्द हूं और समझाने की जरूरत नहीं. 

gulshan

गुलशन को हंटर फिल्म से पहचान मिली थी. वो आखिरी बार जाह्ववी कपूर के साथ उलझ फिल्म में नजर आए थे.