1 May 2025
Credit: Hunar Hali
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुईं. पैप्स उन्हें कैप्चर कर ही रहे थे कि एक्ट्रेस का एक ऊप्स मोमेंट कैमरे में कैद हो गया.
हुनर ने पैप्स से रिक्वेस्ट की कि वो उस वीडियो को डिलीट कर दें, लेकिन उनमें से किसी ने भी ऐसा नहीं किया. जिसके बाद एक्ट्रेस का गुस्सा फूट पड़ा.
हुनर ने ई-टाइम्स संग बातचीत में कहा कि बिना उनकी इजाजत के पहले तो वीडियो बनाया गया. उसके बाद उसे सेंसेशनलाइज भी किया गया.
हुनर ने कहा- इंसान हैं, कभी भी किसी के भी साथ कुछ भी हो सकता है. मेरी मर्जी के बिना आप उस तरह के वीडियो बना रहे हैं और फिर उन्हें वायरल कर रहे हैं.
"पैप्स ने जिस तरह मेरी बॉडी पर फोकस किया वो गलत था. क्या था उसमें, मैं टॉप ठीक कर रही थी और मेरे इनरवियर का एक साइड बाहर आ गया था."
"अगर मैंने ये सब पब्लिसिटी के लिए किया है तो मैं इसे हटाने के लिए क्यों कहूंगी? मेरी ऑडियन्स ने मेरा काम देखा हुआ है. मैंने कभी बोल्ड सीन तक नहीं दिए हैं."
"मैं हुनर हाली हूं, मैंने कभी न्यूडिटी को सपोर्ट नहीं किया, इसलिए मुझे मेरी ऑडियन्स पसंद करती है. पर पैप्स ने जो किया वो गलत किया है."