Oops मोमेंट के बाद घबराई एक्ट्रेस, खूब उड़ी थी खिल्ली, बोली- जल्दी में...

20 july 2025

Photo: Instagram/@hunarhale

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हुनर हाली बहुत कम सुर्खियों में रहती हैं. पिछले दिनों एक्ट्रेस का एक oops मोमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

oops मोमेंट पर बोलीं हुनर

Photo: Instagram/@hunarhale

दरअसल, एक्ट्रेस जब अपनी ड्रेस ठीक कर रही थीं तो उनका इनर वेयर उनके हाथ में आ गया था. ये मोमेंट पैप्स के कैमरे में कैद हो गया था.

Photo: Instagram/@hunarhale

उस समय एक्ट्रेस ने पैप्स पर सवाल भी उठाया था कि उन्होंने अपने पेज पर वो वीडियो क्यों पोस्ट किया? इसके अलावा एक्ट्रेस ने पैप पेजों से रिक्वेस्ट भी की थी कि उनका oops मोमेंट वीडियो हटा दें. 

Credit: Social Media

अब हाल ही में एक्ट्रेस ने Galatta Plus से इस oops मोमेंट को लेकर खुलकर बात की है. जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें ये सब फनी लगा है.

Photo: Instagram/@hunarhale

एक्ट्रेस हुनर हाली ने कहा, 'मैंने कभी कैमरे के सामने न्यूडिटी शो नहीं की, जिस तरीके से आज कल लोग कर रहे हैं. कोई पीछे से जींस फाड़ के तो नहीं चलता ना.. ये स्टूपि़ड फैशन है. तो मैं ऐसा कुछ नहीं कर रही हूं.'

Photo: Instagram/@hunarhale

एक्ट्रेस ने आगे कहा,  'ये सब जल्दीबाजी में हुआ था. उस समय मेरी ड्रेस नहीं स्लिप हुई बल्कि इनर वेयर फिसल गया था.'

Photo: Instagram/@hunarhale

बता दें कि हुनर हाली लगभग दो दशकों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. वह कई फेमस टीवी सीरियल में दिखी हैं. जिसमें 'ससुराल गेंदा फूल', 'पटियाला बेब्स', 'थपकी प्यार की' शामिल हैं.

Photo: Instagram/@hunarhale