31 March, 2022

'पुरुष अपने काम से मतलब रखें', हुमा कुरैशी ने क्यों कहा?


हुमा कुरैशी अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान रखती हैं.

Pic credit: iamhumaq

वह गैंग्स ऑफ वासेपुर, महारानी और लीला आदि में अपनी अदाकारी से दर्शकों को दिल जीत चुकी हैं.

Pic credit: iamhumaq

इन दिनों एक्ट्रेस अपनी तमिल फिल्म 'वालिमई' को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. 

Pic credit: iamhumaq

 महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई किए जाने के मसले पर भी हुमा ने अपनी राय रखी.

Pic credit: iamhumaq

उन्होंने कहा कि पुरुषों को अपने काम से मतलब रखना चाहिए. 

Pic credit: iamhumaq

एक्ट्रेस ने कहा पुरुषों को महिलाओं के कपड़े, उनकी शरीर की बनावट में दिलचस्पी नहीं लेनी चाहिए.

Pic credit: iamhumaq

हुमा कुरैशी आगे कहती हैं कि महिलाओं को फैसला करना चाहिए वो क्या पहनने में कंफर्टेबल हैं और पुरुषों को बीच में पड़ने का अधिकार नहीं है.

Pic credit: iamhumaq

.एक्ट्रेस ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को वस्तु की तरह समझना बंद करना चाहिए .

Pic credit: iamhumaq
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More