रातोरात मिला फेम संभालना हुआ मुश्किल, फिल्में मिलीं लेकिन नहीं बन सकी स्टार

10 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हुमा कुरैशी इन दिनों तरला दलाल की बायोपिक के लिए खूब तारीफें लूट रही हैं. फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.

हुमा ने कही दिल की बात

एक्ट्रेस ने गैग्स ऑफ वासेपुर से डेब्यू किया था. फिल्म ने उन्हें रातोंरात फेम दिलाया था. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बन गई थी.

लेकिन उसके तुरंत बाद ही एक्ट्रेस कहीं गायब सी हो गई थीं. उन्हें फेम तो मिला लेकिन अभी तक सुपरस्टार नहीं बन पाईं. हाल ही में हुमा ने इस पर खुलकर बात की, और अपनी फीलिंग्स शेयर की.

हुमा ने कहा- मैं 2010 में मुंबई शिफ्ट हुई थी, 2012 में गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म आई. वो बहुत बड़ी हिट साबित हुई. मेरी दुनिया ही बदल गई थी. इस फिल्म के लिए मुझे 75 हजार रुपये मिले थे. 

मैं भले ही वायकॉम 18 के साथ काम कर रही थी, लेकिन ये बिल्कुल भी फैंसी फिल्म नहीं थी. कोई फाइव स्टार होटल नहीं, कुछ लोग थे, जिन्होंने वाराणसी जाकर तीन महीने के लिए शूट किया था. 

किसी को नहीं पता था क्या होने वाला है. लेकिन जब आई तो लगा ये क्या था. मुझे तो पता भी नहीं था मैं लीड हूं. लेकिन मेरा चेहरा होर्डिंग पर था. मैं सोच में थी कि क्या ऐसे फिल्में बनती हैं. 

हुमा बोलीं- मुझे बहुत पसंद किया गया. मैं हिट तो हो गई, लेकिन उसके बाद मेरे पास कोई प्लान नहीं था. मेरे पास इतनी चॉइस थीं कि मैं खो गई थी. मैं हर चीज के लिए इन्सिक्योर हो गई थी. 

मैं क्या करना चाहती हूं, क्या कर रही हूं. कुछ समझ नहीं आ रहा था. मेरे पास कोई और नहीं था बात करने को, सिर्फ मेरा छोटा भाई था, जो कि फिल्मों में ही काम करता है. 

मैं उसी के कंधे पर सिर रख के रोती थी. लेकिन कोई ऐसा नहीं था जो सही रास्ता दिखा सके. लेकिन फिर भी मैंने कभी हार नहीं मानी.  

हुमा के पास फिलहाल पूजा मेरी जान और सिंगल सलमा जैसी फिल्में हैं. दोनों की ही रिलीज 2023 में फाइनल की गई है.