हुमा कुरैशी का फिर ग्लैमरस अवतार दिखा. रिवीलिंग ड्रेस पहन वे पार्टी में पहुंचीं.
मंगलवार रात फिल्म मोनिका ओह माई डार्लिंग की सक्सेस पार्टी रखी गई थी.
यहां पर बी-टाउन के कई बड़े स्टार्स नजर आए थे. पर महफिल हुमा ने लूटी.
हुमा फ्रंट कटआउट रेड ड्रेस में स्टनिंग लगीं. उन्होंने किलर पोज दिए.
गोल्डन हूप्स, हेयरबन, रेड हील्स और फ्लॉलेस मेकअप में हुमा छा गईं.
हुमा के इस ग्लैम लुक को जिसने भी देखा वो उन्हें देखता रह गया.
कुछ लोगों को हुमा कुरैशी को देख उर्फी जावेद की याद आई.
क्योंकि कटआउट ड्रेसेज उर्फी का स्टाइल है. हुमा की ड्रेस का फ्रंट रिवीलिंग था.