बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपनी फिल्म 'तरला' के सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. इस बीच उन्होंने अपने वजन को लेकर हुई बॉडी शेमिंग के बारे में बात की है.
फिल्म 'तरला' से पहले हुमा को फिल्म 'डबल एक्सएल' में देखा गया था. इसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा ने काम किया है. ये फिल्म दो वजनदार लड़कियों की जिंदगी के बारे में थी.
हुमा से पूछा गया कि क्या इस फिल्म में काम करना उनके लिए इमोशन्स भरा था क्योंकि वो अपने करियर में बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने उन्हें शक्तिशाली बना दिया है.
हुमा ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस फिल्म ने मुझे और शक्तिशाली बना दिया है. मुझे लगता है कि इंसान और मीडिया प्रोफेशनल होने के नाते ये हमारी मिली-जुली जिम्मेदारी है.'
हुमा कुरैशी ने आगे कहा, 'मैं सोचती हूं कि काश ये हिम्मत मेरे पास करियर की शुरुआत में होती. लोग काफी खराब व्यवहार कर रहे थे और मुझे लगता है कि ऐसा व्यवहार करने वालों को जवाब मिलना चाहिए.'
हुमा कहती हैं, 'क्योंकि यहां कोई 20 की उम्र का इंसान अपने घर से दूर करियर बनाने की कोशिश कर रहा है और दुनिया उनके साथ ऐसा सुलूक कर रही है. ये अच्छा नहीं है.'
हुमा कुरैशी ने फिल्म 'तरला' में शेफ तरला दलाल की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. जल्द ही एक्ट्रेस 'पूजा मेरी जान' नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं.