शिखर धवन को गुपचुप डेट कर रही थीं हुमा कुरैशी? जब रोमांटिक केमिस्ट्री देख उड़ी अफवाह, फिर...

11 AUG 2025

Photo: Instagram @iamhumaq

क्रिकेटर्स का बॉलीवुड की हीरोइनों संग नाम जुड़ना बड़ी बात नहीं है. कुछ रूमर्स सच होते हैं, तो कई नाम सिर्फ पब्लिसिटी के लिए जोड़े जाते हैं.

हुमा-शिखर का अफेयर?

Photo: Instagram @iamhumaq

एक वक्त हुमा कुरैशी का नाम पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन संग जुड़ा था. सोशल मीडिया और वेब साइट्स पर बस उनके रोमांस की चर्चा रहती थी.

Photo: Instagram @shikhardofficial

उनके रोमांटिक रिलेशन की चर्चा कुछ वायरल फोटोज की वजह से उड़ी. इंटरनेट पर दोनों की साथ में तस्वीरें वायरल हुई थीं.

Photo: Instagram @iamhumaq

दरअसल, शिखर ने 2022 में फिल्म 'डबल XL' में कैमियो किया था. एक ड्रीम सीक्वेंस में दोनों ग्रेसफुली हाथों में हाथ डाले डांस करते हुए नजर आए थे.

Photo: Screengrab

हुमा और शिखर की तस्वीरों संग छेड़छाड़ कर फेक फोटो क्रिएट की गईं. AI जनरेटेड ये तस्वीरें देख कई लोगों ने उन्हें लिंक करना शुरू कर दिया था.

Photo: Instagram @iamhumaq

फेक फोटोज में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई थी. जबकि सच ये था कि हुमा और शिखर ने कभी साथ में फोटोज क्लिक कराई ही नहीं थी.

Photo: Instagram @iamhumaq

यूजर्स ने अपने क्लिकबेट को बढ़ाने के लिए अपने वीडियो के थंबनेल पर उनके अफेयर में होने का दावा किया. किसी ने शादी तक की बात लिख डाली थी.

Photo: Instagram @iamhumaq

हुमा और शिखर अपनी लाइफ में खुश हैं. वो एक्टिंग कोच रचित सिंह को डेट कर रही हैं. वहीं शिखर सोफी शाइन संग रिलेशनशिप में हैं.

Photo: Instagram @shikhardofficial