ना शादी ना बच्चे, शोबिज से भी हुईं दूर, रेस्टोरेंट में काम कर रही ये मिस इंडिया, क्यों?

14 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'रंभा हो' और 'हरि ओम हरि', 'जब छाए तेरा जादू', जैसे गानों से तहलका मचाने वालीं एक्ट्रेस कल्पना अय्यर अब कहीं गुम हैं. लेकिन आखिर ऐसा हुआ क्या?

कहां गुम हुई एक्ट्रेस?

वो काफी सालों से शोबिज की दुनिया से गायब हैं. कल्पना अय्यर 80 के दशक की हिट आइटम गर्ल रहीं हैं.  'हरि ओम हरि' गाने से वो फेम में आई थीं.

कल्पना 1978 में मिस इंडिया रनर-अप थीं. इसके बाद वो मिस वर्ल्ड 1978 में देश की टॉप-15 कंटेस्टेंट में शामिल रही थीं.

कल्पना के पास ऑफर्स की लाइन लग गई थी. बावजूद इसके उन्होंने गिने चुने रोल ही किए. वो एक्ट्रेस के साथ-साथ सिंगर और मॉडल भी रही थीं. 

फिर भी उन्होंने शोबिज वर्ल्ड से दूरी बना ली. उन्हें एक्टिंग को अलविदा कहे 24 साल हो चुके हैं. वो अब दुबई में हैं और उनका हुलिया देख पहचान पाना भी बेहद मुश्किल है. 

कल्पना आज भी सिंगल हैं. उन्होंने ना शादी की ना ही उनके कोई बच्चे हैं. वो दुबई में अकेले रहती हैं और एक निजाम रेस्टोरेंट की मैनेजर हैं.  

कल्पना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका काम ही उनका पीआर था. लेकिन कमी यह रही कि उन्होंने सही से नेटवर्किंग नहीं की. इसके बिना इंडस्ट्री में कोई नहीं टिक सकता.

फिल्म इंडस्ट्री ने ऐसा मान लिया था कि अब फिल्मों में उनका अस्तित्व नहीं है. फिल्में मिलना बंद हो गईं. तब मुझे टीवी सीरियलों में काम करना पड़ा. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

कल्पना के परिवार में काफी दिक्कतें चल रही थीं. पैसों की जरूरत थी. बहन भी उन पर भी निर्भर थी, जोकि एक सिंगल पैरेंट थी. ऐसे में वो फिर हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से जुड़ गईं और दुबई चली गईं.

कल्पना का नाम गब्बर यानी अमजद खान के साथ जुड़ा था. लेकिन इस प्यार को कोई राह ना मिली. एक्ट्रेस ने कहा था- 'शादी का लड्डू जो खाए, वो पछताए और जो ना खाए, वो भी पछताए. मेरी किस्मत में शादी थी और इतनी हिम्मत नहीं थी कि बिना शादी बच्चा करूं.