फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
7 दिसंबर 2022

याद है हम पांच की बीना? बिकिनी पहनकर दे चुकीं शॉट, बदला लुक

90 के दशक का सबसे हिट सीरियल हम पांच और उसके किरदार शायद ही कोई भूला होगा. 

उन्हीं में एक थीं पांच बेटियों की मां 'बीना'. इस कैरेक्टर को एक्ट्रेस शोमा आनंद ने प्ले किया था. 

कम ही लोग जानते हैं कि सीरियल में मां का रोल निभाने वालीं शोमा आनंद रियल लाइफ में कितनी ग्लैमरस हुआ करती थीं. 

शोमा ने शुरुआती दौर में कई फिल्म्स किए हैं और कई बड़े हीरो जैसे ऋषि कपूर के साथ काम किया है.

बिकिनी पहन कर फिल्मों में कहर ढाने वाली शोमा अचानक 7 साल के लिए सिनेमा से गायब हो गईं.

फिर हम पांच में शोमा सीधा मां के रोल में नजर आईं. इसकी वजह उन्होंने अपने पति की मर्जी को बताया. 

शोमा ने कहा कि करियर के पीक पर उन्होंने शादी कर ली थी, और उनके पति नहीं चाहते थे कि वो काम करें. 

जब जीतेंद्र ने उन्हें हम पांच सीरियल ऑफर किया तब शोमा के पति माने क्योंकि इसमें साड़ी में रोल करना था. 

सोमा के पति तारिक शाह एक प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हैं. कपल की एक बेटी है, जिसका नाम साराह है.