क्या है 'थाली' विज्ञापन विवाद, जिसमें फंसे ऋतिक?
एक्टर ऋतिक रोशन अपने नए एडवरटाइजमेंट को लेकर विवादों से घिर गए हैं.
ऋतिक ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमाटो के लिए एड शूट किया था, जिसमें वो महाकालेश्वर मंदिर का जिक्र करते नजर आए.
ऋतिक के नए एड पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है.
जोमाटो के नए एड में ऋतिक कह रहे हैं कि मुझे भूख लगी थी तो मैंने महाकाल से थाली मंगवा ली.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामएड में ऋतिक कई छोटे- बड़े शहरों का नाम लेते हैं. इन्हीं में एक विज्ञापन में उज्जैन का जिक्र है.
डिलीवरी बॉय से पैकेट लेने के बाद एक्टर कहते हैं, ‘थाली का मन किया, उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया.'
ऋतिक के इस एड पर महाकाल मंदिर के पुजारी विरोध कर माफी की मांग कर रहे हैं.
पुजारी ने कहा- जोमाटो नॉन वेज भी डिलीवर करता है. ऐसे में महाकाल के नाम पर थाली बताकर डिलीवर कराना भ्रामक है.