27 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'आप कभी बॉडी नहीं बना सकते', जब डॉक्टर ने ऋतिक को दी चेतावनी, फिर...

ऋतिक को डॉक्टर ने कही ये बात

एक्टर ऋतिक रोशन को बॉलीवुड का ग्रीक गॉड कहा जाता है. ऋतिक, इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर और बढ़िया डांसर्स में से एक हैं.

कम ही लोग जानते हैं कि एक समय पर डॉक्टर ने ऋतिक रोशन से कहा था कि वो कभी अपनी बॉडी नहीं बना पाएंगे और ना ही डांस कर पाएंगे.

ऋतिक के पिता और डायरेक्टर राकेश रोशन ने हाल ही में रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि ऋतिक को डॉक्टर ने ये बात क्यों कही थी.

राकेश बताते हैं कि ऋतिक बहुत दुबले-पतले हुआ करते थे. उन्हें डॉक्टर ने कहा था कि उनकी रीढ़ की हड्डी में दिक्कत है. इसके चलते वो कभी बॉडी नहीं बना पाएंगे.

लेकिन ऋतिक रोशन पीछे हटने को तैयार ही नहीं थे. उन्होंने किताबों से एक्सरसाइज करना शुरू किया. फिर धीरे-धीरे वो डंबल पर आए. इसके बाद उन्होंने अपनी बॉडी बनाई.

ऋतिक को उनके पिता राकेश रोशन ने फिल्म 'कहो ना प्यार से' से बॉलीवुड में ब्रेक दिया था. लेकिन डॉक्टर ने उन्हें एक्शन और डांस ना करने की सलाह दी थी.

ऋतिक ने भी इंडियन आइडल 13 पर इस बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि अपनी हेल्थ कंडीशन को चैलेंज की तरह लेकर उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया था.

ऋतिक के मुताबिक, ये किसी जादू से कम नहीं है कि वो अभी भी फिल्मों में एक्शन और डांस कर पा रहे हैं. साथ ही अपने डायलॉग बोल पा रहे हैं.

जल्द ही ऋतिक रोशन फिल्म 'फाइटर' में एक्शन करते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के लिए वो अपनी फिटनेस और डाइट पर खास ध्यान दे रहे हैं.