जब स्कूल में सीनियर्स ने किया ऋतिक को परेशान, खूब रोए थे एक्टर

8 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कोई मिल गया फिल्म ने 20 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर ऋतिक ने अपने बचपन की कहानी शेयर की और बताया कि स्कूल के सीनियर्स ने उन्हें सही में परेशान किया है.

ऋतिक की तोड़ी साइकल

ऋतिक बोले- कोई मिल गया फिल्म का रोहित कैरेक्टर उनसे जुदा नहीं है. वो उन्हीं का एक रूप है. फिल्म का एक सीन उनकी जिंदगी से बिल्कुल मिलता जुलता है.

जैसे फिल्म में रोहित को परेशान किया जाता है, उसकी साइकिल तोड़ दी जाती है, वैसे ही रियल में मेरे साथ हुआ था. 

एक्टर बोले- मैं बचपन में हकलाया करता था, जैसे कि फिल्म में करता हूं. लेकिन हर कोई इतना सेंसिटिव नहीं होता है, कि इसे समझे. इस वजह से मुझे बहुत परेशान किया जाता था. 

स्कूल में सीनियर्स मुझे काफी छेड़ा करते थे. कुछ लड़कों ने मेरी BMX साइकिल भी तोड़ दी थी. मुझे सही में बुली किया गया है.

वो साइकिल मेरे लिए बहुत कीमती थी, एक बच्चे के तौर पर वो मेरी सबसे प्यारी चीज थी. मैं उसे बहुत संभाल के रखता था. मेरा दिल टूट गया था.

उस इंसीडेंट ने मुझे बहुत गुस्सा दिलाया था. मेरे अंदर इमोशन्स का अंबार था. रोहित की तरह मैं बहुत मिक्स्ड फीलिंग्स में था, रोता था, गुस्सा हो रहा था. 

उस इंसीडेंट ने मुझे बहुत गुस्सा दिलाया था. मेरे अंदर इमोशन्स का अंबार था. रोहित की तरह मैं बहुत मिक्स्ड फीलिंग्स में था, रोता था, गुस्सा हो रहा था. 

ऋतिक रोशन आखिरी बार सैफ अली खान के साथ विक्रम वेधा में नजर आए थे. वहीं जल्द ही उनकी फाइटर रिलीज होने वाली है, इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण होंगी.