बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर ऋतिक रोशन 49 साल के हैं, लेकिन उनकी फिटनेस और मसल्स देखकर उम्र का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है.
क्यों ट्रोल हुए ऋतिक?
ऋतिक अक्सर अपने वर्कआउट और फिटनेस फोटोज शेयर करके फैंस को इंस्पायर करते हैं. अब एक बार फिर एक्टर ने एक्सरसाइज करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है.
नई तस्वीर में ऋतिक हमेशा की तरह काफी हैंडसम लगे, लेकिन इस बार ट्रोल्स उनके पीछे पड़ गए.
दरअसल, ऋतिक इस बार शर्टलेस होकर तेज धूप में एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने येलो हैट लगाया हुआ है और सनग्लासेस भी पहने हैं.
फिटनेस पोस्ट में अंडरगारमेंट दिखाने पर लोग ऋतिक से नाराज हो गए हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने ऋतिक को ट्रोल करते हुए लिखा- जींस पहनकर एक्सरसाइज कौन करता है?
दूसरे यूजर ने लिखा- अंडरगारमेंट दिखाने की क्या जरूरत है? अन्य यूजर ने लिखा-अपने HRX ब्रांड का प्रमोशन कर रहे हो क्या?
बता दें कि ऋतिक रोशन की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वो जल्द ही फाइटर, वॉर 2 जैसी बिग बजट फिल्मों में दिखेंगे.