Jr NTR संग मुकाबले से डरे ऋतिक, 'वॉर 2' में करेंगे घमासान, बोले- मैं घबराया...

05 April 2025

Credit: Social Media

ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट जबसे की गई थी, फैंस इसकी कहानी और अपडेट्स जानने के लिए बेताब थे.

ऋतिक रोशन की 'वॉर 2'

फिल्म में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी शामिल हैं जो विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं. उनका किरदार फिल्म में क्या होने वाला है, इसके बारे में अभी कुछ कंफर्म नहीं है. लेकिन फैंस उन्हें ऋतिक के सामने देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

'वॉर 2' में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच एक डांस फेसऑफ भी है जिसके बारे में खुद ऋतिक ने बताया था. ये गाना बहुत जल्द शूट भी होना था लेकिन एक्टर के पैर में चोट के चलते इसको टाला गया. 

अब ये गाना बहुत जल्द शूट होने जा रहा है जिसे खुद ऋतिक ने कंफर्म किया है. एक इवेंट के दौरान एक्टर ने 'वॉर 2' पर बात की और बताया है कि उनकी फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है.

ऋतिक ने कहा, 'बहुत डर रहा था मैं कि पार्ट 2 कैसा होगा. लेकिन मुझे कहना पड़ेगा कि मैं इस फिल्म को लेकर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं. एक गाना बचा है बस, बाकी सब शूट खत्म हो चुका है.'

'ये गाना जूनियर एनटीआर के साथ है जो मैं अभी वापस जाकर शूट करने वाला हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि अच्छा करूंगा. मैं थोड़ा घबराया हुआ हूं और वो बहुत शानदार हैं. लेकिन ये फिल्म पहले पार्ट से कई गुना बड़ी और बेहतर होगी.'

ऋतिक ने आगे अपने को-स्टार जूनियर एनटीआर को भी अपना फेवरेट बताया. उन्होंने कहा, 'मैंने अभी उनके साथ वॉर 2 की है और वो बहुत शानदार हैं. वो एक बेहतरीन टीममेट भी हैं.'

'मुझे लगता है हमने साथ में बहुत बेहतरीन काम किया है. मैं इंतजार नहीं कर सकता कि कब आप हमें साथ में देखें.' ऋतिक और जूनियर एनटीआर की फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है जो 14 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है.