23 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन के स्टंटमैन को देख इमोशनल हुए यूजर्स, आई सुशांत की याद, Photos Viral

यूजर्स को आई सुशांत

ऋतिक रोशन के साथ उनके स्टंटमैंन मंसूर अली खान की फोटो इन दिनों जमकर वायरल हो रही है.

ये फोटो विक्रम वेधा के सेट की है, जहां मंसूर ने ऋतिक के लिए बॉडी डबल बनकर कई खतरनाक सीन्स किए.

फिल्म में सैफ अली खान के साथ ऋतिक का फाइट सीन था, जिसके लिए दोनों ने ये इंटेंस लुक लिया था.

मंसूर ने इस फोटो को ऋतिक के जन्मदिन पर पोस्ट कर एक्टर को बधाई दी थी और लिखा था- ''हैप्पी बर्थडे भाई. आप ऐसे सुपरस्टार हो जिसका दिल सबसे साफ है, धरती से जुड़ा और दयालु.'' 

''एक ऐसा एक्टर जो इतना प्यारा है, हमेशा दूसरों का ख्याल रखता है और उनके टैलेंट की रिस्पेक्ट करता है.''

लेकिन ये फोटो अब वायरल हो रही है और यूजर्स इसे देख इमोशनल हो रहे हैं. फैंस को मंसूर में  दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की झलक दिख रही है.

कमेंट कर फैंस कह रहे हैं कि ये तो बिल्कुल सुशांत सिंह राजपूत लग रहा है. इतना सेम टू सेम कैसे?

वहीं कई यूजर्स ने कहा- सुशांत की याद अब तक लोगों के दिल में है, एक्टर हो तो ऐसा. 

मंसूर ने ऋतिक के अलावा जॉन अब्राहम के लिए सत्यमेव जयते-2 में भी स्टंट किए हैं.