Source: Instagram 24 Feb 2023

ऋतिक रोशन से कम डैशिंग नहीं उनका स्टंटमैन, किलर लुक्स पर मर मिटेंगे!

कौन हैं मंसूर अली खान?

ऋतिक रोशन के बॉडी डबल और स्टंटमैन को देखा क्या? अगर देख लेंगे तो उनकी फिटनेस और किलर लुक्स पर मर मिटेंगे.

इनका नाम है मंसूर अली खान. दोनों की विक्रम वेधा सेट से फोटो वायरल हो रही है. जिसमें मंसूर को देख लोगों को सुशांत राजपूत याद आने लगे.

रियल लाइफ में मंसूर अली खान किसी डैशिंग हीरो से कम नहीं लगते. लंबी चौड़ी कद काठी, मस्कुलर बॉडी और किलर लुक्स में वे कमाल लगते हैं.

मंसूर की पर्सनैलिटी में वो हर बात है जो फीमेल फैंस को दीवाना बना दे. वे कुछ तस्वीरों में हूबहू ऋतिक रोशन जैसे दिखते हैं.

मंसूर बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक संग शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों का याराना इंस्टा तस्वीरों में दिखता है.

मंसूर काफी सालों से ऋतिक रोशन के बॉडी डबल बनकर काम कर रहे हैं. उन्होंने जॉन अब्राहम के लिए भी एक्शन सीन्स शूट किए हैं.

स्टंट परफॉर्मर मंसूर अपने काम में बेस्ट हैं. वे अपनी जान का जोखिम उठाकर मूवीज में खतरनाक स्टंट परफॉर्म करते हैं. 

खतरों से खेलना तो जैसे मंसूर का शौक सा बन गया है. गुड लुक्स के अलावा मंसूर की फिटनेस भी जबरदस्त है.

Video Credit: Instant Bollywood

Heading 3

अच्छी फिटनेस की बदौलत वे खतरनाक से खतरनाक स्टंट को आसानी से कर जाते हैं.

Video Credit: Instant Bollywood

मंसूर के इंस्टा पर 17.7 K फॉलोअर्स हैं. उनकी किलर पर्सनैलिटी की फैंस दीवानी हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood