16 साल का हुआ ऋतिक का बेटा, मां सुजैन ने लुटाया बेटे पर प्यार, लिखा- तुम पर गर्व

1 May 2024

Credit: Instagram

ऋतिक रोशन और सुजैन खान का बेटा हृदान 16 साल का हो गया है. जन्मदिन के मौके पर सुजैन ने बेटे पर प्यार लुटाया है.

16 साल के हुए हृदान

सुजैन ने बेटे संग क्यूट वीडियो शेयर किया है. इसमें हृदान संग उनकी फोटो शामिल हैं. कई तस्वीरों में दूसरा बेटा भी नजर आया है.

वीडियो में सुजैन का अपने बेटों संग बॉन्ड साफ नजर आता है. वो अपने दोनों बेटों से बेशुमार प्यार करती हैं.

हृदान को जन्मदिन की बधाई देते हुए सुजैन ने लिखा- हैप्पी 16 बर्थडे मेरे प्यारे बेटे. तुम बड़े दिल वाले और क्रिएटिव इंसान हो.

तुम्हारे जैसी आर्ट, दिल और इमैजिनेशन बिलियंस लोगों में से किसी एक के पास होती है. तुम पर मुझे गर्व है.

तुमने मेरे जीवन को खुशी से भरा है. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. अपने हर सपने को हकीकत में बदलो, मुझे पता है तुम कर सकते हो.

सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने भी हृदान को जन्मदिन की बधाई दी है. वो सुजैन के दोनों बेटों संग अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.

सुजैन और ऋतिक का सालों पहले तलाक हो चुका है. एक्स कपल अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुका है.

सुजैन और ऋतिक के इस शादी से दो बेटे हैं. बेटों की खातिर दोनों अक्सर साथ आते हैं. उनके बीच अच्छे रिलेशन हैं.