इतना बड़ा हो गया ऋतिक का बेटा, हैरान फैंस बोले- हीरो बनेगा 

2 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं. उनका क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. 

हीरो से कम नहीं ऋतिक का बेटा 

शुक्रवार को उन्हें मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर अपने बेटों रिदान और रेहान संग स्पॉट किया गया.

एक्टर के दोनों बेटों को देखकर फैंस बेहद सरप्राइज नजर आ रहे हैं. यकीन करना मुश्किल है कि उनके बेटे इतनी जल्दी इतने बड़े हो चुके हैं.

रेहान ने अपने लुक्स से लोगों का ध्यान खींचा. ब्लैक टी-शर्ट और जींस में वो बेहद हैंडसम दिखाई दे रहे थे.

मैसी हेयर संग उन्होंने अपने ऑल ब्लैक लुक को कंप्लीट किया. रेहान की चार्मिंग पर्सनैलिटी देखकर फैंस उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.

एक ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- हाय ये तो बिल्कुल अपने पापा पर गया है, दूसरे ने लिखा- इतना हैंडसम बच्चा हीरो का हो सकता है.

कई फैंस ने कहा ये तो अभी से ही एक्टर लग रहा है. कुछ लोगों ने कहा कि अब बस जल्दी से इनकी भी बॉलीवुड एंट्री हो जानी चाहिए.

 ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी साल 2000 में हुई थी. शादी के बाद इनके दो बेटे हुए रिदान और रेहान. 2014 में ऋतिक-सुजैन ने तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया. अब एक्टर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं.