जब सिगरेट ने किया ऋतिक रोशन के हार्ट पर अटैक, बोले- ये एहसास खतरनाक था

30 JAN 2023

Credit: Instagram

ऋतिक रोशन की फाइटर सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. फिल्म वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. 

ऋतिक ने छोड़ दी थी स्मोकिंग

इसे सेलिब्रेट करने के लिए ऋतिक ने खुशी-खुशी में सिगरेट स्मोक करने की कोशिश की, लेकिन एक पफ लेते ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, दिल की धड़कन बढ़ने लगी.

एक्टर ने तुरंत सिगरेट फेंक दी. इस बात का खुलासा उन्होंने फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में किया है. ऋतिक ने फिल्म के लिए स्मोकिंग-ड्रिंकिंग सब छोड़ दी थी.

ऋतिक ने कहा- फाइटर के लिए मैंने तीन बार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन लिया. ये बहुत मुश्किल था. एक सिर्फ चेक करने के लिए कि मेरे अंदर अब भी उतनी एबिलिटी है कि नहीं. 

दूसरा तब लिया जब फिल्म पर काम शुरू हुआ. लेकिन फिर शूट कैंसिल हो गया क्योंकि जहां शूटिंग करनी थी वहां का मौसम ठीक नहीं था. तो मैं अपने बेटों के साथ छुट्टी पर चला गया. 

फिर मैंने तीसरा ट्रांसफॉर्मेंशन लिया, जिसके लिए मेरे पास सिर्फ 6-8 हफ्ते थे. वो बहुत मुश्किल था. मुझे तीन गाने बैक-टू-बैक शूट करने थे. मैं सिर्फ भाग रहा था. 

ऋतिक आगे बोले- जब मैंने सारे बॉडी शॉट्स दे दिए, सब ओवर हो गया तब मेरा वक्त आया सेलिब्रेट करने का, मैं सोच में क्या करूं, क्या करूं...मैं इतना रिलैक्स था. 

मैंने गाजर का हलवा खाया, आइस क्रीम खाई, मैंने किसी रिवॉर्ड की प्लानिंग नहीं की थी, मैं सिर्फ फाइटर मोड में था. तो मैंने एक सिगरेट उठाई और स्मोक करना शुरू कर दिया. 

लेकिन उसके बाद मेरे दिल की धड़कने तेजी से बढ़ी, 45 से 75 और..एकदम शूट हुई. मैंने तुरंत रोक दिया. ये इतना बुरा होता है. ये एहसास खतरनाक था. हम सिर्फ उसी वक्त का शेड्यूल प्लान करते हैं बाद का नहीं. वो भी करना चाहिए.