5 May 2025
Credit: Instagram
ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने अपनी जिंदगी में काफी मुश्किल वक्त देखा है. सुनैना ने कैंसर से जंग लड़ी. उन्हें शराब की भी लत लग गई थी, जिससे छुटकारा पाने में उन्हें काफी जद्दोजहद करनी पड़ी.
सुनैना रोशन ने लेटेस्ट इंटरव्यू में शराब की लत से जूझने और उससे उबरने को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें रीहैब जाना पड़ा था और वो वक्त उनके लिए काफी मुश्किल था.
सुनैना ने कहा कि उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. वो अपनी लड़ाई लड़ती गईं और आखिरकार उन्होंने शराब की लत पर काबू पा लिया.
सुनैना ने बताया कि वो एक कमजोर दौर से गुजर रही थीं. टीबी और कैंसर से जूझ रही थीं, साथ ही अन्य बीमारियों से भी जूझ रही थीं.
अपने हेल्थ इश्यूज से थककर उन्होंने इससे निपटने के लिए शराब का सहारा लिया था, जिसकी उन्हें लत लग गई थी.
सुनैना ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार से कहा था कि उन्हें विदेश में रीहैब भेज दें, क्योंकि वो अब और नहीं सह सकती थीं.
सुनैना ने ये भी माना कि वो सुबह से लेकर रात तक शराब पीती रहती थीं और यही वो समय था जब उन्हें खुद से नफरत हो गई थी.
'पिंकविला' संग बातचीत में सुनैना ने रीहैब में बिताए अपने टाइम पर बात की. उन्होंने कहा- रीहैब में 6-7 काउंसलर मुझे ग्रिल करते थे. मैं वहां 28 दिनों तक सोई नहीं थी.
वो कई तरह के सवाल पूछते थे. आपके अंदर की सारी बातों को बाहर निकालते थे. वहां कोई परफ्यूम, कॉफी, चीनी, चॉकलेट समेत किसी भी एडिक्टिव चीजों की अनुमति नहीं थी.
यह मुश्किल था. उस समय पीने की भी कोई इच्छा नहीं थी. 6-7 घंटे तक ग्रिल किए जाने पर मैं बहुत ज्यादा थक जाती थी. यह सबसे मुश्किल काम था. लेकिन इससे मुझे बहुत मदद मिली.
सुनैना ने ये भी खुलासा किया कि वो पीने के बाद खुद को नुकसान पहुंचाती थीं. सुनैना बोलीं- मैं बेड और कुर्सी से गिर जाती थी. मेरी बॉडी पर चोट के निशान थे. मैंने इन सब चीजों को झेला है.
जब शराब का असर खत्म होता है, तो आपको बेचैनी, डीहाइड्रेशन और घबराहट होने लगती है. इसलिए इसे छुपाने के लिए आप और ज्यादा शराब पीते हैं. उस समय आपको अच्छा लगता है, लेकिन इसके बाद के प्रभाव भयानक होते हैं.
सुनैना ने बताया कि अब उन्हें शराब पीने की इच्छा नहीं होती, लेकिन फैमिली फंक्शन्स में वो एक-दो ड्रिंक पी लेती हैं या फिर सो जाती हैं.