शेप में आई ऋतिक की बहन, बदला लुक देख इंप्रेस फैन्स, ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो VIRAL

13 June 2024

Credit: Sunaina Roshan

ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन पिछले एक साल से अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं. अपनी इस जर्नी का एक वीडियो सुनैना ने शेयर किया है. 

शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन

वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनैना को चलने-फिरने तक में परेशानी हो रही है. एक्सरसाइज, ट्रेनर की मदद से ही वो कर पा रही हैं. 

पर एक साल के अंदर सुनैना इतना फिटनेस फ्रीक हो जाती हैं कि वो बिना किसी मदद के एक्सरसाइज करती हैं. साथ ही अपना वजन भी घटा लेती हैं. 

वीडियो शेयर करते हुए सुनैना ने लिखा- एक साल की मेरी ये जर्नी रही है. इस एक साल ने मेरी लिमिट्स टेस्ट की. पर इतना जरूर है कि मैं अपनी स्ट्रेन्थ के बारे में जान पाई. 

"मुझे जॉन्डिस हुआ था, वो भी खतरनाक वाला. इसने मुझे तोड़ दिया. इसके बावजूद मैंने कभी अपना गोल नहीं छोड़ा. मैं बनी रही."

"मैं स्ट्रॉन्गनेस के साथ, खुश और हेल्दी हो पाई. पर मुझे लगता है कि अभी तो ये सिर्फ शुरुआत है. मुझे अभी और आगे जाना है. और फिट होना है."

इसी पोस्ट में सुनैना ने ऋतिक, पापा राकेश और मां का शुक्रिया अदा किया है. देखा जाए तो पूरा रोशन खानदान फिटनेस फ्रीक है.