27 Apr 2025
Credit: Instagram
फिल्ममेकर राकेश रोशन की बेटी और ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन अपनी जिंदगी में लंबे समय तक स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलों का सामना कर चुकी हैं.
सुनैना को कैंसर, फैटी लीवर जैसी समस्याएं थीं. उन्हें शराब की भी लत लग गई थी. सुनैना जब शराब की लत से उबर रही थीं, तब उनके पिता राकेश रोशन को भी 2018 में कैंसर हो गया था.
सुनैना ने अब पिता के बारे में बात की. सुनैना ने बताया कि जब पिता को उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था तो वो खूब रोए थे.
न्यूज 18 संग लेटेस्ट इंटरव्यू में सुनैना बोलीं- मर्दों के भी इमोशन्स होते हैं और उसमें कोई बुराई भी नहीं है. मर्द भी रोते हैं, इसमें ये कहने की जरूरत नहीं है कि हम कभी रोते ही नहीं हैं.
मैंने अपने पिता को कई बार रोते हुए देखा है. मैं जब बीमार थी और जब उन्हें मेरी पहली प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था. मैंने उनकी आंखों में खुशी के आंसू भी देखे हैं.
सुनैना से आगे पूछा गया कि जब उनकी बीमारी के बारे में पिता को पता चला था तो उनका सबसे पहला रिएक्शन क्या था?
सुनैना बोलीं- आज, अगर मुझे सिर दर्द भी होता है तो मैं अपने पिता को नहीं बता सकती. मुझे उनसे अपनी बीमारी के बारे में छुपाना पड़ता है, क्योंकि वो पागल हो जाते हैं.
वो एक साथ 2-3 डॉक्टर्स को कॉल करके पूछने लगते हैं कि मुझे सिर दर्द क्यों हो रहा है? क्योंकि मैंने बहुत कुछ झेला है. लोगों को लगता है कि मैं एक पैंपर्ड चाइल्ड हूं, लेकिन मैं नहीं हूं.
सुनैना ने आगे बताया कि जब वो रीहैब से लौट रही थीं तब उनको करीब 2-3 महीने तक टेंशन फ्री रहने के लिए कहा गया था. लेकिन तभी उन्हें पिता के कैंसर के बारे में पता चला, जिससे वो टूट गई थीं.