05 May 2025
Credit: Instagram
ऋतिक रोशन आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. उनके लुक्स और एक्टिंग के लोग दीवाने हैं और यही वजह है कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब चलती हैं.
लेकिन ऋतिक के लिए ये सबकुछ करना उतना आसान नहीं था. उन्हें बचपन में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था जिसमें से एक उनकी हकलाने की परेशानी भी शामिल थी.
हाल ही में ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने एक्टर की हकलाने वाली परेशानी पर बात की है. उन्होंने बताया है कि ऋतिक ने अपने हकलाने की परेशानी से उबरने के लिए काफी मेहनत की थी.
वो सुबह जल्दी उठकर अपनी स्पीच पर काम किया करते थे. सुनैना ने पिंकविला संग बातचीत में कहा, 'ऋतिक ने अपनी हकलाने की परेशानी को सुधारने के लिए काफी मेहनत की है जिसके लिए मैं उन्हें सलाम करती हूं.'
'मुझे याद है वो सुबह 4.35 बजे उठकर अपनी स्पीच क्लास की प्रैक्टिस करते थे. वो इस परेशानी से धीरे-धीरे उबरे हैं.' फिल्ममेकर राकेश रोशन ने भी एक बार ऋतिक की बीमारी पर बात की थी.
उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि एक्टर ने एक बार अपने आप को बाथरूम के अंदर बंद कर लिया था, क्योंकि वो 'थैंक्यू दुबई' जैसा शब्द बिना हकलाए नहीं बोल पा रहे थे.
राकेश रोशन ने कहा था, 'मुझे कभी-कभी ऋतिक के लिए बुरा लगता था क्योंकि उनके पास बहुत कुछ कहने के लिए होता मगर वो सिर्फ अपने हकलाने की परेशानी के कारण ज्यादा बोलने में हिचकिचाते थे.'
'वो D शब्द पर आकर अटक जाते थे. वो अपने आप को बाथरूम में बंद कर लेते थे ताकि उस शब्द को बोलना सीख पाएं. उन्होंने अपने ऊपर बहुत मेहनत की है और अब इतने सालों के बाद वो हकलाते नहीं है.'
बात करें ऋतिक रोशन के प्रोजेक्ट्स की, तो वो बहुत जल्द 'यश राज स्पाई यूनिवर्स' की अगली फिल्म 'वॉर 2' में दिखाई देने वाले हैं जिसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी शामिल हैं.