14 साल बाद टूटी ऋतिक-सुजैन की शादी, तलाक से परिवार को लगा सदमा? बहन बोलीं- मुश्किल में...

25 AUG 

Credit:  Social Media

ऋतिक रोशन और सुजैन खान एक समय पर बॉलीवुड के पावर कपल थे. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री और प्यार पर फैंस फिदा रहते थे.

क्या बोलीं ऋतिक की बहन?

लेकिन शादी के 14 साल बाद जब सुजैन और ऋतिक ने तलाक लिया तो उनके तमाम फैंस का दिल टूट गया. दोनों की शादी टूटने से उनके परिवार पर भी गहरा असर पड़ा था.

अब एक रीसेंट इंटरव्यू में ऋतिक की बहन सुनैना रोशन ने बताया कि रोशन परिवार ने ऋतिक और सुजैन के तलाक और पिता राकेश रोशन की कैंसर न्यूज से कैसे डील किया था.

सुनैना ने कहा कि उनके परिवार के बॉन्ड और इनर स्ट्रेंथ ने इन मुश्किलों से बाहर निकलने में मदद की.

 Her Health Talks संग बातचीत में सुनैना रोशन ने कहा- हम लोग फाइटर्स हैं. हम अपने तरीके से एक दूसरे को स्ट्रेंथ देते हैं. 

मैंने अपनी मां, पिता और भाई में स्ट्रेंथ देखी है. सभी मुश्किलों से सर्वाइव करने के बाद मुझे लगता है कि जिंदगी खूबसूरत है और मैं इसे जीना चाहती हूं. 

सुनैना ने अपने भाई ऋतिक, पिता राकेश रोशन को अपना फिटनेस इंस्पिरेशन बताया. 

पेरेंट्स की तारीफ करते हुए सुनैना ने कहा- इस उम्र में भी मेरे पेरेंट्स फाफी फिट हैं. वहीं, दूसरी ओर मैंने अपने भाई को भी कभी गिव-अप करते नहीं देखा. 

मेरे भाई ऋतिक अपनी फिजिक पर काफी मेहनत करते हैं और खाने पर भी बहुत ध्यान देते हैं. मैंने ये सब पर्सनली देखा है. 

बता दें कि तलाक के बाद ऋतिक और सुजैन दोनों ही मूव ऑन कर चुके हैं. ऋतिक, सबा आजाद को डेट कर रहे हैं, जबकि सुजैन, अर्सलान गोनी संग रिश्ते में हैं.