15Kg वजन घटाने पर चेहरे पर पड़ी झुर्रियां, ऋतिक रोशन की बहन ने बोटोक्स से बदला लुक, ट्रोल्स को दिया जवाब

4 May 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड सेलेब्स पर अच्छा दिखने का काफी प्रेशर होता है. कई सेलेब्स अपने लुक्स को बेहतर बनाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी, बोटोक्स या फिलर्स का सहारा लेते हैं.

ट्रोलिंग पर बोलीं सुनैना

कई सितारे खुलकर इस चीज को एक्सेप्ट करते हैं तो कई इसपर बात करने से कतराते हैं. लेकिन अब ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने भी बोटोक्स और फिलर्स लेने की बात कुबूली है.

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में फिल्म निर्माता राकेश रोशन की बेटी और ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने माना कि 15 किलो वजन घटाने के कारण उनके चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगी थीं, जिसके बाद उन्होंने बोटोक्स का सहारा लिया. 

सुनैना ने यह भी बताया कि उनकी बड़ी आंखों के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था. 

सुनैना बोलीं- मैंने बोटोक्स कराया है, फिलर्स लिए हैं. अगर कोई इंसान इसे कराना चाहता है तो इसपर कमेंट करने का दूसरे लोगों को कोई अधिकार नहीं है.

हर कोई ब्यूटी ट्रीटमेंट लेता है. इसे मानने में क्या गलत है? यह बिल्कुल क्लियर है कि हर कोई इसे वैसे भी कर रहा है. अगर इससे आपको अच्छा महसूस होता है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है.

मेरे लिए यह तब शुरू हुआ जब मैंने लगभग 15 किलो वजन कम किया था. मैंने उससे पहले कुछ भी नहीं कराया था. 

वेट लॉस की वजह से मेरा चेहरा ढीला पड़ गया था, ऐसा लग रहा था कि यह बिखर रहा है- इसलिए मैंने धीरे-धीरे अपने चेहरे के लिए ट्रीटमेंट शुरू किया.

ऑनलाइन ट्रोलिंग पर सुनैना बोलीं- कई लोगों को अलग-अलग चीजों के लिए ट्रोल किया जाता है. मुझे भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है. 

मुझे मेरी आंखों पर ट्रोल किया जाता है. मैं जिस तरह दिखती हूं उसपर ट्रोल किया जाता है. जिन लोगों के पास करने को कुछ नहीं होता वो कुछ भी कमेंट्स में लिख देते हैं. 

मुझे कहा जाता था- तुम्हारी आंखें बहुत बड़ी हैं या फिर तुम पूरी बोटोक्स से बनी हुई हो. इस चीज से मुझे पहले काफी फर्क पड़ता था. 

लेकिन अब ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं है. मेरे लुक्स से ज्यादा मेरा काम मायने रखता है.