ऋतिक ने फ्लॉन्ट की फिट बॉडी, शर्टलेस फोटो पर गर्लफ्रेंड सबा का आया रिएक्शन

19 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर ऋतिक रोशन, बॉलीवुड के ग्रीक गॉड हैं. उनकी फिटनेस से कई फैंस प्रेरणा लेते हैं. अब एक्टर ने अपनी शर्टलेस फोटो शेयर कर इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है.

शर्टलेस हुए ऋतिक रोशन

ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की है. इसमें वो अपनी मसल्स और रिप्ड बॉडी को फ्लॉन्ट कर रहे हैं. 

फोटो में एक्टर का चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन उनकी बॉडी देखकर अच्छे-अच्छे का पसीना जरूर छूट गया है.

ऋतिक रोशन फिटनेस फ्रीक हैं. उनके जैसी बॉडी बनाना हर किसी के बस की बात नहीं है. ऐसे में एक्टर के जबरदस्त अवतार को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.

फैंस के साथ-साथ एक्टर की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी ऋतिक पर एक बार फिर दिल हार बैठी हैं. उन्होंने कमेंट में हार्ट, फायर और बाइसेप इमोजी शेयर की है.

यूजर्स की बात करें तो उनका कहना है कि 'ऋतिक को ग्रीक गॉड किसी कारण से ही कहा जाता है'. एक यूजर ने कमेंट किया, 'यही मोटिवेशन चाहिए था.'

एक और यूजर ने कमेंट किया, 'पहली बार मैं उनकी बैक देख रहा हूं.' दूसरे ने लिखा, 'सिर्फ ऋतिक ही सबसे सेक्सी स्टार हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'कोई इतना सेक्सी कैसे हो सकता है.'

कुछ दिन पहले ऋतिक ने धूप में वर्कआउट करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की थी. इसमें वो जींस और कैप लगाए शर्टलेस नजर आए थे.

जल्द ऋतिक रोशन अपनी फिल्म 'फाइटर' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनकी हीरोइन दीपिका पादुकोण होंगी. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म को बना रहे हैं.