नीता मुकेश अंबानी के कल्चरल इवेंट के दूसरे दिन ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग पहुंचे.
Pic Credit: Getty Imagesऋतिक ने इवेंट में अपनी लेडी लव सबा संग मीडिया को कई रोमांटिक पोज भी दिए. फोटो क्लिक कराते समय कपल एक दूसरे के प्यार में डूबा दिखा.
ऋतिक की नजरें सबा से हट नहीं रही थीं. दोनों का प्यार और बॉन्डिंग फैंस को कपल गोल्स दे रही है.
इवेंट में सबा रेड कलर की इंडोवेस्टर्न ड्रेस में पहुंचीं. उन्होंने डार्क शेड लिपस्टिक और ग्लोइंग बेस के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.
वहीं, ऋतिक रोशन ऑल ब्लैक लुक में काफी हैंडसम लगे. ऋतिक पूरे टाइम गर्लफ्रेंड सबा का हाथ थामे दिखे.
फैंस को कपल की बॉडिंग और रोमांटिक केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. लेकिन कई यूजर्स सबा आजाद को ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने सबा के लुक का मजाक उड़ाते हुए लिखा- ये क्या ड्रेस है. साड़ी है या फिर बेडशीट?
दूसरे यूजर ने कपल को ट्रोल करते हुए लिखा- ये जबरदस्ती की जोड़ी लग रही है. अन्य यूजर ने ऋतिक से पूछा- सबा को कुछ खिलाते नहीं हो क्या?
एक और यूजर ने लिखा- ऋतिक आप मेरे फेवरेट हो. लेकिन महिलाओं के मामले में आपकी च्वॉइस अच्छी नहीं है.