प्रेग्नेंट हैं ऋतिक की गर्लफ्रेंड? पोस्ट से कन्फ्यूज यूजर्स, बोले- शादी कर लो पहले

24 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

क्या खुशखबरी आने वाली है? क्या ऋतिक फिर से पापा बनने वाले हैं? क्या उनकी लेडी लव सबा प्रेग्नेंट हैं?

सबा प्रेग्नेंट हैं?

ऐसे कई सवाल फैंस और यूजर्स के मन में घूम रहे हैं. हो भी क्यों ना आखिर सबा आजाद ने पोस्ट ही ऐसा कर दिया है. 

सबा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर पूछा- आपका गायनैक (गाइनेकोलॉजिस्ट) कौन है? मेरे दिमाग में बस यही चल रहा है.

सबा के ऐसे सवाल करने से लोगों को लग रहा है कि वो प्रेग्नेंट हैं. कमेंट कर यूजर्स उनसे सवाल कर रहे हैं. 

एक ने लिखा- कोई गुड न्यूज है क्या? एक और ने लिखा- जूनियर ऋतिक आने वाला है?

वहीं कई ने ये कहकर ट्रोल किया कि - पहले शादी कर लो फिर किसी डॉक्टर के पास जाओ. 

वहीं कई लोग इसे एक प्रमोशनल गिमिक्क समझते हुए लिख रहे हैं कि पक्का कोई वेब सीरीज आने वाली है.

ऋतिक रोशन सबा आजाद लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. 

कुछ दिनों पहले दोनों की शादी की भी अफवाह उड़ी थी. सबा अक्सर ही ऋतिक की फैमिली के साथ हैंगआउट करती दिखती हैं.