गर्लफ्रेंड सबा संग रोमांटिक वेकेशन पर ऋतिक, फैंस बोले- शादी कब करोगे?

28 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अर्जेंटीना में वेकेशन पर चिल कर रहे हैं. 

वेकेशन पर ऋतिक

एक्टर अर्जेंटीना अकेले नहीं गए हैं, बल्कि उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी हैं. 

सबा ने इंस्टाग्राम पर अपने रोमांटिक वेकेशन की झलक शेयर की है, जिसे देखकर आपका दिन बनने वाला है. 

फोटोज में कपल एक रेस्टोरेंट में बैठा दिख रहा है. दोनों सेल्फी में क्यूट पोज देते नजर आ रहे हैं. 

दूसरी तस्वीर में ऋतिक प्यार से कैमरे पर स्माइल करते दिख रहे हैं, उनकी टेबल पर Yummi फूड रखा हुआ दिख रहा है. 

बॉयफ्रेंड ऋतिक की फोटो शेयर करते हुए सबा लिखती हैं- मॉय हिप्पो हार्ट. 

कपल की प्यारी सी तस्वीरें फैंस का दिल छू गई हैं. फैंस हार्ट और फायर इमोजी बनाकर उन पर प्यार बरसा रहे हैं. 

 एक फैन ने लिखा- क्यूट. दूसरे ने लिखा- हाय नजर ना लगे. वहीं कई लोगों दोनों को शादी करने की सलाह दे रहे हैं.