गर्लफ्रेंड सबा की अपकमिंग फिल्म पर ऋतिक ने लुटाया प्यार, इंस्टाग्राम पोस्ट कर लिखी ये बात

21 Aug 2025

Photo: Instagram/@sabazad

अमेजन प्राइम वीडियो की फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज के प्रीमियर की अनाउंसमेंट हो गई है. यह फिल्म पद्मश्री पुरस्कार विजेता राज बेगम कहानी और सफर पर आधारित है.

ऋतिक ने की सबा की तारीफ

Photo: Instagram/@sabazad

एक्सेल एंटरटेनमेंट के प्रेजेंटेशन में और एप्पल ट्री पिक्चर्स प्रोडक्शन और रेनजू फिल्म्स प्रोडक्शन के प्रोडक्शन में बनी यह कहानी संगीत, हिम्मत और कश्मीर की पहली मशहूर प्लेबैक सिंगर की मजबूत भावना को दिखाती है.

Photo: X/@PrimeVideoIN

फिल्म के पहले लुक में ऋतिक रोशन की कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान नजर आ रही हैं.

Photo: X/@PrimeVideoIN

आज मेकर्स ने मोशन वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'कश्मीर की गूंज से एक अविस्मरणीय आवाज उभरती है...#SongsOfParadiseOnPrime, 29 अगस्त... से'

Photo: X/@PrimeVideoIN

वहीं 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' फिल्म की घोषणा के बाद सबा आजाद के बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने अभी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी इस पोस्ट किया है.

Photo: Instagram/@sabazad

एक्टर ऋतिक रोशन ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'खूबसूरत'. गौरतलब है कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद हमेशा से अपनी लवेबल केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीतते आए हैं.

Photo: Instagram/@sabazad

वहीं फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज की बात करें तो इसमें  सबा आजाद और सोनी राजदान के अलावा जैन खान दुर्रानी, शीबा चड्ढा, तारुक रैना और लिलेट दुबे भी नजर आएंगे.

Photo: Instagram/@sabazad

सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज 29 अगस्त 2025 को भारत समेत 200 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में सिर्फ प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी.

Photo: X/@PrimeVideoIN