20 May 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर ऋतिक रोशन एक बार फिर धमाका करने को तैयार हैं. ऋतिक की मच-अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' का टीजर रिलीज हो चुका है.
वॉर 2' के टीजर में ऋतिक रोशन का स्वैग, फिटनेस और एक्शन देखने लायक है. फैंस ऋतिक की पावर पैक्ड परफॉर्मेंस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
'वॉर 2' का टीजर रिलीज होने के बाद ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान और करेंट गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी एक्टर को चीयर करती नजर आईं.
टीजर के कमेंट सेक्शन में सुजैन खान ने एक्टर की तारीफ में लिखा- OUT OF THIS WORLD. आप (ऋतिक) और जूनियर एनटीआर ने धमाल मचा दिया है.
ऋतिक रोशन की लेडी लव सबा आजाद भी एक्टर की फिल्म का टीजर देख सुपर एक्साइटेड नजर आईं. सबा ने कमेंट सेक्शन में ऋतिक की तारीफ में लिखा- Yeaahhhhhh...let’s go let’s go let’s gooooo!!!
इनके अलावा मौनी रॉय, अली फजल, दीया मिर्जा ने भी टीजर की जमकर तारीफ की है. फैंस भी फायर इमोजी के साथ अपनी एक्साइटमेंट शो कर रहे हैं.
बता दें कि वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ साउथ सेंसेशन जूनियर एनटीआर भी दिखेंगे. फिल्म में दोनों आमने सामने नजर आएंगे. दोनों का मुकाबला काफी पावरपैक्ड होने वाला है.
फिल्म में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी अहम रोल में दिखेंगी. टीजर में एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देखने को मिला, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.