25 जनवरी को एक्शन और थ्रिलर से भरपूर 'फाइटर' रिलीज होने जा रही है. मूवी में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनी है.
फिल्म के ट्रेलर ने फैंस को एक्साइटमेंट से भर दिया है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस मूवी की स्टारकास्ट को कितनी फीस मिली, जानते हैं.
ऋतिक रोशन फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के रोल में दिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को 50 करोड़ फीस मिली है.
मूवी की लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोण ने 'पठान' में अपनी किलर अदाओं के जलवे बिखेरे. वो फाइटर में स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ बनकर दिल जीतने आ रही हैं.
दीपिका के लिए ये रोल काफी चैलेंजिंग था. एक्शन के साथ उन्होंने ग्लैमर का तड़का भी लगाया है. चर्चा है एक्ट्रेस को 15 करोड़ फीस मिली है.
अनिल कपूर जो भी रोल करते हैं उसमें फिट हो जाते हैं. फाइटर में भी उनका अहम रोल हैं. एक्टर की फीस 7 करोड़ बताई गई है.
टीवी के रोमांटिक हीरो करण सिंह ग्रोवर भी इस बड़ी फिल्म का हिस्सा हैं. वो पायलट के रोल में दिखेंगे. उनकी फीस 2 करोड़ होने का अनुमान है.
एक्टर अक्षय ओबेरॉय भी फाइटर में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, मूवी के लिए उन्हें 1 करोड़ फीस मिलने की चर्चा है.
ऋतिक-दीपिका की मूवी का बजट 250 करोड़ बताया जा रहा है. ये भारत की पहली एरियल एक्शन मूवी है. इसके VFX जानदार हैं.