ऋतिक रोशन पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है. एक्टर को फैंस खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं, और उनके एटीट्यूड को बुरा बता रहे हैं.
ऐसा क्यों हो रहा है, आइये आपको बताते हैं. दरअसल ऋतिक बीती रात अपनी एक्स-वाइफ सुजैन खान और उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान संग डिनर पर गए थे.
जब एक्टर बाहर आए तो उन्हें पैपराजी ने घेर लिया. वहीं एक स्विगी बॉय ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की.
Pic Credit: Getty Imagesऋतिक ने भी पोज किया, लेकिन इतने में उनके बॉडीगार्ड ने आकर उस स्विगी बॉय को धक्का देकर हटा दिया.
Pic Credit: Getty Imagesइस दौरान ऋतिक ने भी बॉडीगार्ड से कुछ नहीं कहा. वो चुपचाप पैपराजी को पोज देते रहे. ये देख यूजर्स का गुस्सा भड़क उठा है.
Pic Credit: Getty Imagesयूजर्स का मानना है कि ऋतिक को बॉडीगार्ड को मना करना चाहिए था और डिलीवरी बॉय को सेल्फी लेने देनी चाहिए थी.
यूजर्स कमेंट कर एक्टर के एटीट्यूड को बेहद बुरा बता रहे हैं. एक ने लिखा- हम जैसों की वजह से ही ये एक्टर्स इतने फेमस हैं.
वहीं एक और ने लिखा- इस तरह का बिहेव कैसे कर सकते हैं ये, इनकी फिल्में देखना ही बंद कर देना चाहिए.
लेकिन इसी के साथ कई लोगों ने एक्टर का साथ भी दिया और कहा- हम क्यों भूल जाते हैं कि सेलिब्रिटीज भी इंसान होते हैं.