24 जनवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
इतनी बड़ी हो गई है ऋतिक रोशन की बहन सुनैना की बेटी, स्टाइलिश अंदाज चुराएगा दिल
ऋतिक रोशन की भांजी सुरानिका
ऋतिक रोशन की बड़ी बहन सुनैना रोशन की बेटी सुरानिका सोनी इन दिनों चर्चा में हैं.
सुरानिका सोनी, सुनैना रोशन और उनके पहले पति आशीष सोनी की बेटी हैं.
सुरानिका अपने मामा ऋतिक रोशन के बेहद करीब हैं. अक्सर ही वो उनके साथ फोटो शेयर करती हैं.
पेरेंट्स के तलाक के बाद सुरानिका अपनी मां सुनैना रोशन के साथ रहने लगी थीं.
अपने नाना-नानी के साथ भी सुरानिका सोनी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.
अपनी फिटनेस को लेकर सुरानिका ने सुर्खियां बटोरी थीं.
साल 2014 में वो अपनी ट्रांसफॉर्मेशन के लेकर चर्चे में आईं. तब उन्होंने तीन महीने में 17 किलो वजन घटाया था.
21 साल की सुरानिका रोशन एक फूड डिलीवरी सर्विस चलाती हैं.