बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन को हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था.
इस दौरान उनके साथ मिस्ट्री गर्ल सबा आजाद भी देखी गई थीं.
दिल्ली में पली-बढ़ी सबा ने स्कूलिंग खत्म करने के बाद बतौर थिएटर आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी.
सबा आजाद ने साल 2008 में फिल्म 'दिल कबड्डी' से बतौर एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
वह कई वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं. जिसमें से 'फील्स लाइक इश्क' और 'लेडीज रूम्स' प्रमुख हैं.
बता दें कि एक्टिंग के अलावा सबा की दिलचस्पी गायकी में भी है.
उन्होंने 'नौटंकी साला', 'डिटेक्टिव ब्योमकश बख्शी', 'शानदार', 'कारवां' और 'मर्द को दर्द नहीं होता' जैसी फिल्मों में गाने भी गाए हैं.
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो वह सोनी लिव पर आने वाली वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' में दिखाई देंगी, जो 4 फरवरी को रिलीज होगी.
बता दें कि सबा अक्सर सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
इन तस्वीरों में वह बेहद ग्लैमरस नजर आती हैं.
उनके इन लुक्स को फैन्स द्वारा बेहद पसंद भी किया जाता है.