शादी से पहले 12 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग लिव-इन में रहेंगे ऋतिक, खरीदा आलीशान घर?

17 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड कपल ऋतिक रोशन और सबा आजाद को लेकर खबरें हैं कि दोनों साथ में रहने का प्लान कर रहे हैं.

कब शादी करेंगे ऋतिक-सबा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक ने लैविश घर खरीदा है, जहां वे अपनी लेडीलव सबा के साथ रहेंगे. 

सुनने में आया था कि ऋतिक इस साल के अंत तक सबा से शादी करेंगे. लेकिन अब कपल ने अपना माइंड चेंज कर लिया है. 

दोनों ने शादी से पहले साथ में रहने का फैसला किया है. लिव-इन में रहकर उन्हें एक-दूसरे को और करीब से जानने का मौका मिलेगा.

लेकिन... इससे पहले आप ऋतिक-सबा के साथ रहने की खबरों पर यकीन करें. बता दें, ये अटकलें गलत साबित हुई हैं.

बॉलीवुड लाइफ ने ऋतिक रोशन के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि कपल के घर खरीदने और लिव-इन में रहने की खबरें गलत हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक ने ऐसा कुछ भी प्लान नहीं किया है. वे और सबा एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं.

ऋतिक और सबा से ज्यादा फैंस को उनकी शादी की एक्साइटमेंट है. मीडिया में कई बार दोनों के नई जर्नी शुरू करने की खबरें आती हैं.

हालांकि कपल ने मैरिज रूमर्स पर कभी रिएक्ट नहीं किया है. उनकी जोड़ी फैंस की फेवरेट है.

दोनों जब भी साथ आते हैं पैपराजी उन्हें कैमरे में कैद करने से पीछे नहीं हटते. ऋतिक-सबा में 12 साल का अंतर है.