बॉलीवुड गलियारों में ऋतिक रोशन और सबा आजाद की शादी के चर्चे हैं. सुनने में आया है कपल नवंबर 2023 में शादी करेगा.
ऋतिक-सबा की शादी की अटकलों पर एक्टर के पिता राकेश रोशन का रिएक्शन आया है.
स्पॉटबॉय से बातचीत में राकेश रोशन ने बताया कि अभी तक उन्होंने शादी के बारे में नहीं सुना है.
दूसरे सूत्र ने बताया कि ऋतिक-सबा अभी एक दूसरे को जान ही रहे हैं. अभी उनके रिलेशन को और डेवलप होना बाकी है.
सूत्र ने कहा- बाबा, क्यों मीडिया ऋतिक और सबा को स्पेस नहीं दे रही. ताकि वो अपने रिलेशन में ग्रो कर सकें.
दोस्ती हुई नहीं कि शादी की बात शुरू. अभी वे एक-दूसरे को जान रहे हैं. उन्हें ऐसा करने दें.
अब कपल नवंबर में शादी करेगा या फिर ये महज अफवाह है, बहुत जल्द फैंस को सब मालूम पड़ जाएगा.
अगर ऋतिक सबा से शादी करते हैं तो ये उनकी सेकंड मैरिज होगी. सबा ऋतिक से 12 साल छोटी हैं.
ऋतिक की पहली शादी सुजैन से हुई थी.14 साल बाद ऋतिक का तलाक हुआ. इस शादी से ऋतिक के दो बच्चे हैं.