नकली हैं ऋतिक रोशन-कपिल शर्मा के बाल, लगाते हैं हेयर पैच? हेयरस्टाइलिस्ट ने बताया सच

25 जून 2025

फोटो सोर्स: @hrithikroshan/@@aalimhakim

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहलाते हैं. उनकी खूबसूरत आंखें, हैंडसम लुक्स और हंकी बॉडी के साथ-साथ उनकी लहराते रेशमी बाल भी फैंस को पसंद हैं.

नकली हैं ऋतिक के बाल?

फैंस के लिए ऋतिक खूबसूरती की पराकाष्ठा हैं. उनपर फीमेल फैंस जान छिड़कती हैं तो मेल फैंस उनके जैसे दिखना चाहते हैं. हालांकि परफेक्शन के साथ-साथ अफवाहों का शिकार भी ऋतिक हैं.

अफवाहें चल रही हैं कि ऋतिक रोशन की रश्मि जुल्फें असल में नकली हैं. उनके कॉमेडियन कपिल शर्मा का नाम भी शामिल है. कपिल के करियर के शुरुआती दिनों में उनके उड़ते बालों को सभी ने देखा था.

करियर के शुरुआती दिनों में कपिल शर्मा कुछ ऐसे दिखते हैं. उनके बाल उड़े हुए हैं. हालांकि वक्त के साथ कपिल का लुक एकदम बदल गया है. माना जा रहा है कि ऋतिक और कपिल हेयर पैच लगाते हैं.

सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम से उनके लेटेस्ट इंटरव्यू में इसे लेकर बात की गई. आलिम से पूछा गया एक्टर्स बहुत ज्यादा हेयर पैच लगा रहे हैं. इसपर उन्होंने कहा, 'मैंने किसी हीरो को नहीं देखा हेयर पैच पहनते हुए. सबके अपने बाल हैं.'

'बहुत सारी अफवाहें चलती हैं कि ये हेयर पैच पहनता है, ये विग पहनता है. बल्कि मेरे बाल नकली हैं ईमानदारी से कहूं तो. मैं कभी झूठ नहीं बोलता हूं लोगों को. लेकिन मैंने किसी हीरो को नहीं देखा है ऐसे.'

'मुझे काफी लोग बोलते हैं मैसेज में अरे यार उसकी विग अच्छी है. मैं कहता हूं वो विग नहीं असली बाल हैं, बहुत सारे बाल हैं. कुछ विग नहीं है. आपको ऐसा लगता है.'

आगे आलिम से कहा गया कि सुना गया है ऋतिक रोशन, कपिल शर्मा जैसे सितारे विग लगाते हैं. इसपर हेयरस्टाइलिस्ट ने कहा, 'कोई नहीं, कोई नहीं. सबके असली बाल हैं बॉस.'

आलिम ने आगे कहा, 'मैं बाल काटता हूं, बाल ऐसे उड़ेंगे नहीं हवा में चॉपर शॉट में. तो वो असली बाल हैं. और अच्छे खासे बाल हैं. और ऐसा नहीं है कि बाल नहीं हैं, बहुत अच्छे बाल हैं.'