4 April, 2023 PC: Instagram

अंबानी के घर जश्न, गर्लफ्रेंड की सैंडल हाथ में लेकर घूमते दिखे ऋत‍िक रोशन

ऋतिक के हाथ में सबा की सैंडल

ऋतिक रोशन की खूब तारीफ हो रही है. हो भी क्यों ना बात ही ऐसी हैं. एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद की सैंडल जो हाथों में लिए खड़े हैं. 

Pic Credit: Getty Images

वो भी किसी ऐसी वैसी जगह नहीं, देश के सबसे अमीर अंबानी फैमिली के कल्चरल इवेंट में ऋतिक इस तरह स्पॉट हुए हैं. 

ऋतिक रोशन हाल ही में सबा आजाद के साथ NMACC Gala में पहुंचे थे. जहां दोनों ने साथ में एंट्री ली थी और कपल गोल सेट किया था. 

इस इवेंट की फोटोज सबा के डिजाइनर अमित अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी. जहां यूजर्स की पैनी नजर बैकग्राउंड में खड़े ऋतिक पर पड़ी. 

एक्टर बैकग्राउंड में किसी से बात करते दिख रहे हैं. वहीं उनके हाथ में सबा की सैंडल्स हैं. फैंस ये देख अपना दिल हार बैठे हैं. 

फैंस ऋतिक की इस क्यूट सी हरकत को बेहद पसंद कर रहे हैं, और कमेंट सेक्शन में तारीफों के पुल बांध रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- Awww, इतनी बड़ी पार्टी में इतने कैजुअल तरीके से सबा की हील्स पकड़ी हुई है.

वहीं एक और ने कहा- यही जेंटलमेन की निशानी है. ऋतिक के लिए तो क्लैप करना चाहिए. 

ऋतिक इस इवेंट में ऑल ब्लैक लुक में नजर आए थे, वहीं सबा ने रेड गाउन-साड़ी का फ्यूजन गेटअप लिया था.