ऋतिक रोशन और सबा आजाद लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों के रोमांस के चर्चे हर तरफ छाए रहते हैं.
ऋतिक की लेडी लव सबा आजाद ने अब News18 को दिए इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप और लव लाइफ को लेकर कई बातें साझा की हैं.
उनसे पूछा कि उनकी लव लाइफ पर लगातार लोगों की नजरें टिकी रहती हैं. क्या उन्हें इससे परेशानी होती है?
इस पर सबा ने कहा कि उन्हें इस बारे में पता है और फर्क भी पड़ता है, लेकिन उन्हें लगता है कि ये भी इसका एक हिस्सा है.
सबा ने आगे कहा- लोग दूसरों की जिंदगी में ज्यादा इंटरेस्ट लेते हैं. हम इस बारे में क्या ही कर सकते हैं.
आप सिर्फ अपना सिर नीचे करके काम करते रहो. इससे खुद पर असर न होने दें. मुस्कुराकर आगे बढ़ते रहें.
ये काम का एक हिस्सा है. मेरी लाइफ के जिस चीज के पब्लिक होने से मुझे खुशी मिलती है वो मेरा काम है. इसके अलावा किसी का मेरी जिंदगी से कोई मतलब नहीं है.
बता दें कि एक्स वाइफ सुजैन खान संग तलाक के बाद ऋतिक की जिंदगी में सबा आजाद प्यार की बहार लेकर आईं.
सबा, ऋतिक रोशन से 12 साल छोटी हैं, लेकिन उम्र के फासले से कपल को फर्क नहीं पड़ता है. दोनों एक दूसरे संग काफी खुश हैं.
कपल की शादी को लेकर भी खबरें चर्चा में रहती हैं. हालांकि, दोनों फिलहाल एक दूसरे संग रोमांटिक लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक जल्द ही फिल्म फाइटर में दिखाई देने वाले हैं, जबकि सबा शॉर्ट फिल्म ‘Man Woman Man Woman’में दिखेंगी.