टाइपकास्ट हुई ऋतिक की गर्लफ्रेंड, एक जैसे रोल हुए ऑफर, बोली- मुझमें टैलेंट...

6 Mar 2025

Credit: Saba Azad

फिल्म 'क्राइम बीट' में ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने एक अहम किरदार अदा किया है. सबा, माया कपूर का रोल निभाती दिख रही हैं.

टाइपकास्ट हुईं सबा

ऐसा नहीं है कि सबा ने इससे पहले कोई फिल्म नहीं की है. एक्ट्रेस ने अपने करियर में काफी सारी फिल्में की हैं, लेकिन कोई ऐसा मजबूत किरदार नहीं निभाया, जिसने दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी हो.

हाल ही में सबा ने एक इंटरव्यू में बताया कि इंडस्ट्री में मुझे काफी टाइपकास्ट किया गया. मुझे लगातार एक जैसे रोल्स ऑफर किए गए. 

सबा ने कहा- 1-2 साल तक मुझे सिर्फ कॉलेज रोमांस का रोल मिला. उसके बाद मैंने एक लेस्बियन का रोल अदा किया था जो नेटफ्लिक्स की एक सीरीज के लिए था. 

"मुझे उसके बाद उसी तरह के किरदार मिलने लगे. मैंने अभी किया, फिर से कर लूंगी, ये एक सोच लोगों के बीच बन गई थी. मैं कुछ नया करना चाहती थी. मेरे अंदर और भी टैलेंट है."

"लोग आपको बहुत जल्दी टाइपकास्ट कर देते हैं. और इसे तोड़ना हम लोगों के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है. एक किरदार में आपको देखकर लोगों की एक सोच बन जाती है. वो तोड़ना मुश्किल हो जाता है."